PROJECTS

Divya Dharmik ParicharchaSanatan Dharm Sansthapanarthaya

Divya Sanskriti

दिव्य संस्कृति धार्मिक परिचर्चा कार्यक्रम के माध्यम से सभी में धर्म, संस्कृति एवं अध्यात्म संबंधी विषयों को अनुभूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्रीमद् भगवद्गीता एवं रामचरितमानस एवं हनुमान चालीसा इत्यादि सनातन संबंधी ग्रंथों का अध्ययन एवं परिचर्चा का सात्विक वातावरण बनाकर भारतीय संस्कृति के संस्कार आने वाली नवीन पीडिया तक पहुंचाने के प्रयास दिव्य संस्कृति अपने कार्यक्रमों के माध्यम से करती है।