अरुणाचल प्रदेश { अरुण यानी *सूर्य* , अरुणाचल प्रदेश यानी ऐसा प्रदेश ,जहाँ सूर्य भारत में सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश { अरुण यानी *सूर्य* , अरुणाचल प्रदेश यानी ऐसा प्रदेश ,जहाँ सूर्य भारत में सबसे पहले अपने प्रकाश की पहली किरण देता है ! }
जिसके कारण अरुणाचल प्रदेश को LAND OF RISING SUN भी कहा जाता है और सीमांत प्रदेश होने के कारण दिव्य संस्कृति उसे
BORDER LAND OF RISING SUN
भी कहते है।
क्योंकि भारतीय संस्कृति पर सूर्य का सबसे गहरा प्रभाव है।
भारतीय संस्कृति की ध्वजा का *भगवा* होना भी इसी बात का प्रतीक है। यह बात मन में रखकर अरुणाचल प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर हर वर्ष जाकर वहां स्थानीय लोगो के साथ मिलजुल कर दिव्य अरुण उपसना कार्यक्रम करते है।
*दिव्य संस्कृति भारतीय हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर सूर्य की पहली किरण के साथ सूर्य का स्वागत एवं उपासना सूर्य नमस्कार लगाकर करते है !*
दिव्या संस्कृति का प्रयास है विश्व को भारत की दिव्यता रुपी संस्कृति से जोड़ना और *सभी प्राणियों में सद्भावना एवं वसुधैव कुटुंबकम की भावना को बढ़ाना।
EventsEvents: Celebrations, Activities, and Gatherings.
Do You Have The Passion To Contribute Towards The Progress Of Society? Join Us & Get A Brahmaputra Certificate Today! You Could Sponsor Any Of Our Social Work And One-Off Volunteering Opportunities.
**Arunputra & Paramputra Certificates are coming soon...